अजमेर: किशनगढ़ में लुटेरी दुल्हन का एक और मामला सामने आया है. इस बार अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके में रहने वाला युवक शिकार हुआ है. इस बार तो लुटेरी दुल्हन शादी के बाद सुहागरात पर ही सब कुछ लूटपाट कर फरार हो गई. दूल्हा संबंध बनाने की तैयारी कर रहा था तो दुल्हन ने कहा कि आज की रात कुछ नहीं हो सकता, पहली रात दूल्हे से दूर रहने का रिवाज है हमारे यहां. लेकिन जब रात को दूल्हा जागा तो कमरे में कोई नहीं था. बाद में परिवार और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मदनगंज थाना पुलिस जांच कर रही है.
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली कि किशनगढ़ में रहने वाले एक युवक की शादी हाल ही में हुई थी. परिवार के ही एक सदस्य के जरिये आगरा में रहने वाली युवती को पसंद किया गया था. परिवार को दो लाख रुपए दिए गए थे और शादी का पूरा खर्च दूल्हा पक्ष ने उठाया था. नई नवेली बहू के लिए लाखों रुपयों के जेवर बनवाए गए थे और दूल्हे की मां ने अपने पुश्तैनी जेवर में से भी कुछ पूजा को दे दिए थे.