विश्‍व पर्यावरण दिवस पर साइकिल रैली से कलेक्टर ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अशोकनगर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज प्रातः काल में मां जागेश्वरी मंदिर चंदेरी स्थित सागरताल बावड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत साफ सफाई कर श्रमदान किया.

Advertisement1

 

विश्व पर्यावरण दिवस एवं जिले में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज तहसील चंदेरी के ग्राम प्राणपुर स्थित आम बावड़ी में भी श्रमदान किया.

 

विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह द्वारा गुरूवार को साइकिल रैली के माध्‍यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.कलेक्‍टर द्वारा आमजन के साथ साईकिल रैली में शामिल होकर मां जागेश्‍वरी मंदिर चंदेरी से ग्राम प्राणपुर तक साइकिलिंग कर पर्यावरण संरक्षण के साथ स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति स्‍वस्‍थ रहने का संदेश दिया गया.इस रैली के माध्यम से स्वस्थ जीवन, हरित जीवन का नारा बुलंद किया गया.

 

 

इस अवसर पर कलेक्‍टर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है.उन्‍होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन अधिक से अधिक पौधरोपण करें.वन और जल हमारे पर्यावरण के महत्वपूर्ण अंग है.इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती.हम सभी कि जिम्‍मेदारी है कि हम जल एवं वनों को मिलकर बचाए.उन्‍होंने कहा कि दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दें.जिससे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षित रहेगा.

Advertisements
Advertisement