जांजगीर चांपा में पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनीश सिंह (26) 6 महीने से फरार चल रहा था। दो लोगों ने मिलकर करीब 1 लाख 50 हजार की लूट की थी।
मामला 20 अक्टूबर 2024 का है। जब बालाजी पेट्रोल पंप का कर्मचारी बोहरिक राम नगदी से भरा थैला अपने मालिक के पास ले जा रहा था। केरा रोड स्थित लालू स्वीट दुकान के पास दो युवकों ने उसकी मोटरसाइकिल के हैंडल से थैला छीन लिया और फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली में धारा 309, 3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद एक आरोपी अनूप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए अनीश सिंह ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद वे स्कूटी से फरार हो गए थे। पुलिस ने अनीश को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।