गर्म दाल की कढ़ाई में गिरा डेढ़ साल का मासूम, मौत

खंडवा। गर्म दाल की कढ़ाई में गिरने से झुलसे डेढ़ वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना बिजौरा भील गांव में बीते बुधवार की बताई जा रही है। उपचार के लिए बालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवया गया था। उपचार के दौरान सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

Advertisement

भागता हुआ आया और कढ़ाई में गिरा

बच्चे के पिता शिवपाल ने बताया कि बुधवार के दिन घर में सुबह नौ बजे दाल बनी हुई थी। इस पर हमने बाहर खेल रहे बच्चों को आवाज दी। जिसमें कार्तिक भी भागता हुआ आ गया और वो अचानक कढ़ाई में जा गिरा

उपचार के लिए उसे सुबह 10 बजे जिला अस्पताल लाए थे। यहां स्थिति में सुधार भी हुआ, लेकिन दो दिन से कार्तिक खाना नहीं खा रहा था। सोमवार देर रात करीब एक बजे उसने दम तोड़ दिया।

मंदिर से दानपेटी चुरा ले गए बदमाश

खालवा में अज्ञात चोरों ने कालोनी के घरों व मंदिर को निशाना बनाया। मंगलवार को दिनदहाड़े खाखरे वाले बाबा मंदिर की चोर दान पेटी चुरा ले गए। क्षेत्रवासी जब मंदिर पहुंचे तो दानपेटी गायब थी।

अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी से दान की राशि निकाल कर सुनसान क्षेत्र में फेंकना पाया गया। मंदिर समिति द्वारा खालवा पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि दान पेटी चोरी की यह पांचवीं घटना है। सूचना पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।

Advertisements