बदायूं : एक गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े सायं लग-भग तीन बजे डेढ साल की बच्ची को अज्ञात बाइक सवार दो लोग उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है, परिजनों की लिखित सूचना पर पुलिस गहनता से जांच पड़ताल और बच्ची को बरामद करने जुट गई है.
बदायूं जिले के उसैहत थाना क्षेत्र की कटरा सहादत गंज चौकी क्षेत्र के गांव कड्डी नगला में पुष्पेन्द्र पुत्र मेघनाथ की पत्नी अपनी डेढ साल की पुत्री के साथ गांव के स्कूल के पास नल पर कपड़े धो रही थी, बच्ची पास में खेल रही थी.अचानक एक बाइक पर सवार दो लोग आए और उस महिला से पूछने लगे स्कूल कितने समय बंद होता है, महिला ने कहा चार बजे तब उन अज्ञात लोगों ने कहा यहां क्या कर रही हो आपके फोटो खींच कर भेजें यह कहते ही बच्ची को उठाकर बाइक से लेकर फरार हो गए.
बच्ची की मां चीखने लगी आस-पास और गांव के लोग इकट्ठे हुए और बाइक का पीछा करने लगे बाइक सवार फरार हो गए, परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी,डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची आसपास तलाश की और उच्चाधिकारियों को सूचित किया.
सूचना पर चौकी और थाना पुलिस मये फोर्स के मौके पर पहुंची, सीओ और एसपी सिटी अमित किशोर भी मौके पर पहुंचे, बच्ची के पिता से पूर्व में हुए विवाद के एक आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूंछताछ की, बच्ची और बाइक सवार अज्ञात बदमाशों की खोज बीन करने को पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है देर रात तक सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही.
लेकिन अभी तक बच्ची एवं बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है, वहीं पुलिस मामले को कई एंगल से जांच कर रही है, आपको बताते चलें जिस व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही उससे लगभग एक माह पूर्व कूडा डालने की जगह को लेकर बच्ची के पिता से विवाद हुआ था.
एसपी सिटी अमित किशोर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और गहनता से खोजबीन भी शुरू कर दी है शीघ्र ही कुछ तथ्य प्रकाश में आने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रम कार्यवाही की जाएगी.