खेलते-खेलते प्लास्टिक की बॉल निगल गई डेढ़ साल की मासूम, दम घुटने से हुई मौत; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गुजरात के राजकोट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक मासूम बच्चे की खेल-खेल में मौत हो गई. परिजनों को जब तक यह समझ आता कि आखिर दिक्कत क्या है तब तक देर हो चुकी थी. बच्चे ने खेलते वक्त एक प्लास्टिक की गेंद निगल ली थी जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और परिजन उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मासूम की हालत और भी गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया लेकिन उसकी सांसें टूट गई. मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है.

Advertisement

यह दर्दनाक मामला राजकोट के मावड़ी क्षेत्र का है जहां रहने वाले तेजसभाई चावड़ा की डेढ़ साल की मासूम बच्ची पार्थवी ने अपने घर में एक प्लास्टिक की गेंद से खेल रही थी. जब वह गेंद से खेल रही थी उसी दौरान खेलते-खेलते पार्थवी ने उस गेंद को निगल लिया. जैसे हीी मासूम ने गेंद को निगला उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर जनाना हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर उसे भर्ती किया गया और इलाज शुरू किया गया.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

लेकिन, इलाज जब तक अपना काम करता उससे पहले ही पार्थवी की जान चली गई. उसे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. हॉस्पिटल कर्मचारियों ने तुरंत पूरे मामले की सूचना राजकोट पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जरूरी कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक मृतक पार्थवी के पिता एक कारखाने में काम करते हैं. पार्थवी अपने माता-पिता की लाड़ली वेटी थी. परिजनों ने बताया कि गेंद निगलने के बाद पार्थवी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. पुलिस ने मामले में कायमी की है और जांच की जा रही है.

Advertisements