Left Banner
Right Banner

“एक दीया राम के नाम”: दीपोत्सव 2025 में अयोध्या से गूंजेगा रामनाम, ऑनलाइन जुड़ेंगे विश्वभर के भक्त

अयोध्या: रामनगरी एक बार फिर विश्व को आस्था के दीप से आलोकित करने जा रही है. 19 अक्टूबर 2025 को सरयू तट पर होने वाला दीपोत्सव-2025 इस बार और भी खास होगा, क्योंकि ‘एक दीया राम के नाम’ पहल के जरिए देश-विदेश के श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर दीप जलाने और प्रसाद पाने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण और अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के प्रयासों से आयोजित यह भव्य उत्सव न सिर्फ़ विश्व रिकॉर्ड बनाएगा, बल्कि सनातन संस्कृति और रामभक्ति का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाभक्.

भक्त www.divyaayodhya.com/bookdiyaprasha पर जाकर अपनी श्रद्धा अनुसार दान कर सकते हैं. इसके बदले उन्हें पवित्र प्रसाद मिलेगा, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार किया जाएगा। यह प्रसाद आध्यात्मिक शक्ति और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक होगा.

इस बार दीपोत्सव केवल अयोध्या तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ऑनलाइन जुड़कर विश्वभर के रामभक्त इस महोत्सव के सहभागी बनेंगे. जब सरयू तट पर दीप प्रज्वलित होंगे, तो उनकी आभा पूरी दुनिया में रामनाम की गूंज के साथ फैल जाएगी.

अयोध्या का दीपोत्सव 2025 आस्था, संस्कृति और एकता का ऐसा संगम, जिसे देख पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध हो जाएगी.

Advertisements
Advertisement