एक पति की चार पत्नियां, कोर्ट में दो बीवियों के बीच हुई ऐसी खटपट… बालों से घसीटकर एक दूसरे को पीटा

किसी भी औरत को उसकी सौतन पसंद नहीं होगी. क्या हो जब किसी महिला की एक दो नहीं बल्कि तीन सौतनें हों? मध्य प्रदेश के दतिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने चार शादियां कीं. गुजारा भत्ता के लिए उसकी पहली बीवी ने कोर्ट में याचिका डाली थी. जब वो कोर्ट में पहुंची तो वहां पति की चौथी बीवी के साथ उसकी बहसबाजी शुरू हो गई. बात इस कदर बिगड़ी कि दोनों एक दूसरे को मारने-पीटने लगीं.

कोर्ट परिसर में खूब हंगामा हुआ. दोनों महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचकर मारपीट कर रही थीं. यह देख वहां कई लोग एकत्रित हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला दतिया के कुटुंब न्यायालय परिसर का है. यहां मंगलवार को दो महिलाओं के बीच मारपीट को देख वहां मौजूद लोग एकत्र हो गए. दरअसल, पहली पत्नी ने पति पर भरण पोषण का प्रकरण दायर किया हुआ था, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने 3.19 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में अदा करने या जेल जाने का आदेश सुनाया था. इसे सुनकर फरियादी महिला की सौतन एवं ननद ने उस पर हमला कर दिया.

महिालाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. न्यायालय परिसर में महिला पुलिसकर्मियों और वकीलों ने किसी तरह दोनों महिलाओं को अलग किया. एडवोकेट बाजिद अली बुखारी के अनुसार, राजदा खान की शादी कुछ साल पहले झांसी निवासी हयातउल्ला से हुई थी. कुछ साल बाद हयातउल्ला ने राजदा खान को छोड़ दिया.

हयातउल्लाह ने एक भी पैसा नहीं दिया

ऐसे में राजदा ने हयातउल्ला खान के खिलाफ भरण-पोषण का प्रकरण दायर किया था. साल 2019 में न्यायालय ने हयातउल्ला को पत्नी और बच्चे को चार-चार हजार रुपए प्रतिमाह देने का आदेश दिया था. बाद में हाईकोर्ट ने राशि बढ़ाकर पांच-पांच हजार रुपए प्रति माह कर दी. लेकिन पति ने एक भी पैसा नहीं दिया बल्कि दूसरी शादी कर ली. हयातउल्ला खान रेलवे में सेवारत है.

हयातउल्लाह ने चार शादियां कर लीं

इस बीच वाजिद अली बुखारी के मुताबिक हयात उल्ला ने एक के बाद एक चार शादियां कर लीं. न्यायालय में मंगलवार को उसके साथ उसकी बहन के अलावा चौथी पत्नी भी आई हुई थी। राजदा पर उसकी चौथी पत्नी व बहन ने हमला किया. न्यायालय में महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. चिरुला विना पुलिस ने राजदा की फरियाद पर हयातउल्ला की चौथी पत्नी और बहन के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisements
Advertisement