अयोध्या: “एक परिवार-एक पहचान” वाली फैमिली आईडी योजना में अयोध्या जिले ने बड़ी छलांग लगाते हुए प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। अब तक जिले में 46,849 फैमिली आईडी बन चुकी हैं, जिससे हजारों परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता साफ हुआ है.
जिला विकास अधिकारी महेंद्र देव पाण्डेय ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के नेतृत्व में इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है। जिले के 11 विकास खंडों में पिछले सात-आठ महीनों में यह आंकड़ा पार किया गया है. खास बात यह है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें https://familyid.up.gov.in/ पोर्टल के जरिए पंजीकरण कर फैमिली आईडी दी जा रही है.
फुंडे ने बताया कि अभी भी 50% से अधिक परिवारों को यह पहचान मिलनी बाकी है। ऐसे में ग्राम पंचायतों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पंजीकरण अभियान में और तेजी लाएं.
सरकार की मंशा है कि यह फैमिली आईडी शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, रोजगार और तमाम कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से जरूरतमंदों तक पहुंचाए। आने वाले समय में यही आईडी हर घर की पहचान बनेगी – “फैमिली आईडी: भविष्य का पासपोर्ट.”