आज ही से लागू होगी नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की रोजगार योजना, लाल किले से PM मोदी का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्‍त को लाल किले से युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्‍होंने देश के नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की योजना की शुरुआत की है. यह प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM Vikasit Bhaarat Rojgar Yojana) के नाम से शुरू की गई है. इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाएगा. साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर में पहली नौकरी करने वाले लोगों को 15000 रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

क्‍या है प्रधानंत्री विकसित भारत रोजगार योजना?

PM विकसित भारत रोजगार योजना के तहत सरकार उन कंपनियों और बिजनेस को सब्सिडी के तहत मदद देगी, जो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को नौकरी देंगी. कंपनियों को सब्सिडी देने के साथ ही सरकार युवाओं को 15000 रुपये की धनराशि पहली बार प्राइवेट सेक्‍टर में नौकरी करने वाले युवाओं को भी देगी.

यह योजना देश में नए नौकरियों के अवसर पैदा करेगी. ये स्कीम खास तौर पर युवाओं, छोटे-मझोले उद्यमों (MSMEs), और अलग-अलग सेक्टर्स जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी में नौकरियां बढ़ाने पर फोकस है.

किसे और कैसे मिलेंगे 15 हजार रुपये?

पहली बार नौकरी शुरू करने वाले और  epfo में रजिस्टर्ड कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत 2 किश्‍तों में 15000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि इस योजना का लाभ उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है. इससे ज्‍यादा सैलरी वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

पहली किश्त 6 महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किश्त 12 महीने नौकरी करने और फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद मिलेगी.

नौकरी देने वाले कंपनियों को भी लाभ देगी ये योजना

यह योजना सिर्फ कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले कंपनियों को भी लाभ देगी. खासकर मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर को प्राथमिकता मिलेगी. सरकार कंपनियों को प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये प्रति महीना दो साल तक देगी, बशर्ते कर्मचारी कम से कम 6 महीने तक नौकरी में रहे. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए ये इंसेंटिव तीसरे और चौथे साल तक भी दिया जा सकता है.

गरीबी क्‍या होती है मैं जानता हूं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को नौकरियों के नए-नए अवसर मिलेंगे. उन्‍होंने कहा कि किसानों के लिए कई योजनाएं काम कर रही हैं. महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है, जो आज लाखों महिलाओं को मदद कर रही है.

15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या होती है? मैं जानता हूं. इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकार एक्टिव हो. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

दिवाली पर नया जीएसटी रिफॉर्म

प्रधानमंत्री ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए शुरू की गई योजना PM Swanidhi Yojana का भी जिक्र किया. लाल किले से बोलते हुए पीएम ने कहा कि हम दिवाली के मौके पर नई GST रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी, जिससे लोगों के लिए टैक्स कम होगा, जो काफी आसान भी होगा.

Advertisements
Advertisement