गजब के चोर! छत से 35 कबूतर लेकर फरार, एक ने 12 घंटे लगातार उड़कर बनाया था रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश के भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में चोर दो मंजिल मकान की छत से 35 कबूतरों को पिंजरे में भरकर ले भागे. चोरी की घटना के बाद कबूतर पालक लड़के ने शहर के अलग-अलग स्थान पर लगने वाले पक्षी बाजार में भी जाकर कबूतरों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. अब कबूतर पालक ने चोरी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है.

बेरसिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाला 22 वर्षीय जुनैद मोहम्मद कुरैशी बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. उसे बचपन से कबूतर पालने का शौक है. उसने अपने घर की छत पर कबूतरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था कर रखी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए रात ढाई बजे जुनेद कबूतरों को देखने छत पर गया और दाना पानी देकर घर में आकर सो गया. इस दौरान उसने वीडियो भी बनाया था. सुबह 7:00 जब जुनैद छत पर पहुंचा तो देखा कि 35 कबूतर गायब थे. साथ ही वहां रखा एक पिंजरा भी गायब था. चोरी गए कबूतरों में 33 सफेद रंग के जबकि दो काले रंग के कबूतर शामिल है.

कबूतर ने उड़ान भरकर बनाया था रिकॉर्ड

जुनैद ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने जहांगीराबाद की मुर्गी बाजार और भोपाल टॉकीज पर लगने वाले पक्षियों के बाजार सहित अन्य स्थानों के पक्षी बाजारों में कबूतरों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले. उसके कबूतर क्षेत्र में होने वालीउड़ान प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेते हैं. 4 जून 2023 को एक स्पर्धा में उसके कबूतर ने लगातार 11 घंटे 50 मिनट तक उड़ान भरकर पहले स्थान पर आया था और इनाम दिलाया था.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फिलहाल गौतम नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. वहीं, इस घटना से जुनैद मायूस है. उसके कबूतर उसके दिल के बहुत करीब थे. पता नहीं उनकी चोरी क्यों और किसने की. उसकी कोई किसी से भी दुश्मनी भी नहीं थी.

 

Advertisements
Advertisement