प्रयागराज में रविवार (छह मार्च) को अपने आवास में खुद को गोली मारकर खत्म कर देने वाले क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय की सुसाइड की असली वजह का खुलासा हो गया है. इंस्पेक्टर के मोबाइल से मिले एक वॉयस मैसेज से इसका चौंकाने वाला सच सामने आया है.
दरअसल प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योर रोड इलाके में रहने वाले क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने 6 मार्च को अपनी रायफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. तरुण पांडेय ने जिस समय यह कदम उठाया उस समय वह घर पर अकेले थे. पत्नी बेंगलुरु में बेटे के साथ थी.
वॉयस मैसेज ने सबको चौंकाया
पत्नी के वापस आने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान तरुण के मोबाइल से मिले एक वॉयस मैसेज ने सबको चौंका दिया है. तरुण ने 6 मार्च की शाम को सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी पूनम पांडेय को कॉल किया था. कॉल के दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद तरुण पांडेय ने पत्नी से कहा, …अब मैं तुम्हें अपनी मौत की आवाज सुनाता हूं’.
लाइसेंसी रायफल से मारी गोली
यह कहकर उसने वॉयस रिकॉर्डर ऑन किया और फिर अपने लाइसेंसी रायफल से गोली चला दी थी. इस दौरान पहले फायर में हाथ कांपा और गोली दीवार को चीरती हुई निकल गई. इसके बाद दूसरे फायर में चेहरा उड़ गया. तरुण ने रायफल से गोली चलाई और उसकी आवाज रिकॉर्ड कर पत्नी को भेजी जो उसके मोबाइल से मिला है.
सुसाइड नोट में बताई वजह
आत्महत्या करने से पहले तरुण कुमार ने एक वॉट्सएप मैसेज भी लिखा, जिसे उसने अपनी पत्नी को भेजा. बेंगलुरु से प्रयागराज पहुंची तरुण की पत्नी पूनम पांडे पोस्टमार्टम हाउस आई. पूनम ने बात करने से इनकार कर दिया लेकिन तरुण के बेटे ईशान ने बताया कि वारदात के दिन भी पापा से बात हुई थी. सभी कुछ सामान्य था, लेकिन सुसाइड नोट के बारे में पूछने पर उसने भी चुप्पी साध ली.
लीवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तरुण की पत्नी पूनम पांडेय उन्हें दारू पीने से मना कर रही थीं. तरुण ने दोपहर से ही दारू पीना शुरू कर दिया था. जबकि तरुण को लीवर सिरोसिस की भी बीमारी हो गई थी. उनकी दवा चल रही थी. डॉक्टर ने कहा था कि दारू अब बंद कर दो, तुम्हारे लिए एक बूंद भी जहर के बराबर है पर वो नहीं मान रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस चल रही थी. इसके बाद किसी बात को लेकर तरुण पांडेय अपना आपा खो बैठे और आत्महत्या कर ली.