श्रावस्ती में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की हुई मौत, दो लोग हुए घायल

श्रावस्ती : बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र के गर्री गांव निवासी लोकेश सिंह (35) ट्रक पर खलासी का काम करते थे। शुक्रवार को बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर फखरपुर के कदियापुर मोड़ के पास उनका ट्रक रुका था. इस दौरान लोकेश कुछ सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हादसे में बोलेरो चालक श्रावस्ती के कसियापुर निवासी लाल बहादुर वर्मा (40) भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

 

वही खरगूपुर-वीरपुर मार्ग पर देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. हादसे में भंगहा निवासी बोलेरो चालक अखिलेश कुमार और उनके रिश्तेदार धर्मेंद्र कुमार बच गए. उन्होंने बताया कि रात 10 बजे श्रावस्ती के वीरपुर बाजार जाते समय बलुआ पुलिया के पास हादसा हुआ है. बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा हैं.

Advertisements