सुपौल : दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घंटे तक जमकर मचा हंगामा

सुपौल : त्रिवेणीगंज प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलवाहा वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार को विद्यानगर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पास ही गश्ती कर रही त्रिवेणीगंज पुलिस को दी.

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही वार्ड नंबर 3 निवासी प्रमोद साह का 18 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है तो वहीं घायल युवकों की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बेलापट्टी निवासी हीरा झा का 20 वर्षीय पुत्र लोटन कुमार और भिखेंद्र झा का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.

मृतक के स्वजनों ने बताया कि सतीश अपनी बहन के घर जदिया थाना क्षेत्र के रजगांव वार्ड नंबर 3 में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार को वह विद्यानगर स्थित एक सीएसपी से दस हजार रुपये निकालकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

चश्मदीदों के अनुसार बाइक सवार युवक लहरिया स्टाइल में बाइक चला रहे थे और दोनों नशे की हालत में थे. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मृतक के स्वजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गए. घायल लोटन कुमार को रेफर करने के बाद जब उसके स्वजन इलाज के लिए ले जाने लगे तो मृतक के स्वजनों ने उसका विरोध शुरू कर दिया.

इमरजेंसी रूम से जख्मी को निकलने नहीं दिया जा रहा था किसी ने जख्मी को चढ़ रहे स्लाइन को खींच दिया. जिसके बाद पुलिस बल के द्वार किसी तरह उसे एम्बुलेंस में दिया गया. लेकिन मृतक के स्वजनों ने एंबुलेंस के आगे लेट गए और उसे एक घंटे तक अस्पताल परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया.

पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर घायल को बाहर इलाज के लिए भेजा गया. मृतक के स्वजन आक्रोशित होकर लगातार कह रहे थे मेरा बेटा मरा है, उसके भी मारेंगे. जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने दोनों जख्मी को एंबुलेंस से बाहर निकाला इसके बाद गुस्साए स्वजनों ने मृतक के शव को अनुमंडलीय अस्पताल गेट के सामने एनएच-327ई पर रखकर सड़क जाम कर दिया.

इससे पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. हालांकि सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार और पीटीसी सन्नी कुमार व पुलिस बल के समझने बुझाने के बाद करीब दस मिनट में जाम हटा लिया गया. कुछ देर बाद जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

Advertisements