श्योपुर : जिले में रिमझिम और झमाझम बारिश का दौर जारी बना हुआ है.नदी नाले उफान पर आने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में नदी नालों को पार कर रहे है. इसी लापरवाही के कारण पुलिया पार करने के दौरान सीप नदी में गिर गया.जिसके बाद मौके पर मौजूद वहां लोगों ने उसकी मदद की और और बाइक और व्यक्ति को खींचकर पानी से बाहर निकाला. हालांकि इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया है.
बाल-बाल बचा बाइक सवार व्यक्ति
बाइक सवार व्यक्ति सीप नदी को पार कर रहा था.इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ गया. और बह श्योपुर जिले की मानपुर इलाके की सीप नदी में गिर गया.उसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला.जबकि बाइक सवार व्यक्ति को ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया. लोगों ने बताया कि अगर बाइक सवार व्यक्ति तैरना नहीं जनता तो उसकी जान भी जा सकती थी.बही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
प्रशासन की अपील को भी लोग अनसुना कर रहे है
लगातार जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा एसपी बीरेंद्र जैन समेत जिले के सभी थाना प्रभारी भी लोगों से अपील कर रहे है. कि नदी नालों में उफान आने पर लोग उसे पार कर अपनी जान जोखिम में न डालें बाबजूद लोग लापरवाह बने हुए है और उफनते नदी नालों को पार करने का जोखिम उठा रहे है.प्रशासन की टीम भी लोगों को जल भराव वाले क्षेत्र से दूर भी रख रही है. पंरतु लापरवाह बने लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है.