उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर (Bijnor) से मारपीट की घटना सामने आई है. यहां सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, दो चिकन बेचने वाले दुकानदारों के बीच चिकन के रेट को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, चिकन मीट बेचने वाले दो दुकानदारों के बीच झड़प हो गई. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद अनस की दुकान पर एक ग्राहक चिकन लेने गया था. इस दौरान अनस ने 200 रुपये प्रति किलो रेट बताए. इसके बाद ग्राहक अनस के सामने स्थित शाने आलम की दुकान पर पहुंचा और चिकन के रेट पूछे. वहां ग्राहक को 170 रुपये प्रति किलो रेट बताए गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस पर ग्राहक शाने आलम की दुकान से 170 रुपये के रेट में चिकन खरीदने लगा. इस बात को लेकर अनस ने शाने आलम का विरोध किया और कहा कि चिकन के रेट क्यों बिगाड़ रहा है.
मुर्गा व्यापारियों में ग्राहक को लेकर चले लाठी डंडे,मामला धामपुर के पहाड़ी दरवाजा का है pic.twitter.com/IMM6nVZtf3
— Bijnor News Live 20 (@zishanoffical) August 22, 2024
इसी बात को लेकर दोनों दुकानदारों में गाली गलौज होने लगी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौजूद कुछ लोग अपने मोबाइल में मारपीट का वीडियो बनाने लगे.
दुकानदारों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट होते देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शाने आलम और अनस दोनों दुकान मालिकों को हिरासत में ले लिया है. अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.