यूपी के एटा (Etah) में जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी, वहां उसके पिता की अर्थी उठी है. दरअसल, एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा आशिकी में लड़की के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. पिता की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है. घटना के 9 घंटे बाद मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी और इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर में हुई. इस गांव में रहने वाला आकाश नाम का युवक पड़ोस में रहने वाली लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लड़की के परिजन इसका विरोध करते थे. लड़की के घरवालों ने बेटी की शादी तय कर दी थी. तीन दिन बाद घर में बारात आने वाली थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जब इस बारे में आकाश को पता चला तो वह खफा हो गया. उसने मरहरा में नहर के पास जंगल में लड़की के पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर गला काटकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. एक सिरफिरे की करतूत के कारण जिस घर से बेटी की डोली उठनी थी, वहां अब पिता की अर्थी उठ रही है.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसी के साथ आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था, जिसके कारण लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. घटना के 9 घंटे के बाद मरहरा के पास जंगल में छिपे आरोपी ने जैसे ही मोबाइल ऑन किया, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी कर दी. जब पुलिस ने आरोपी आकाश को सरेंडर करने को कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इससे थाने के इंस्पेक्टर के हाथ में गोली लग गई.
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी आकाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आकाश और घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने घटना के बारे में क्या बताया?
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सुबह पता चला था कि मीरपुर गांव में माया प्रकाश नाम के व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या की गई. कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार किया गया था. गांव के लोगों को शक था कि ये और लोगों की हत्या कर सकता है. मृतक की लड़की से जबरन बात करना चाहता था. परिजनों ने मना किया था, इसके बावजूद बात करता था. उस बच्ची की शादी भी थी और ये चाहता था कि उसकी शादी न हो. इसलिए उसके फादर का मर्डर कर दिया. आज जंगल में छिपा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अगर उसकी शादी नहीं टूटती तो फिर घर में जाकर किसी न किसी का मर्डर करता.