Left Banner
Right Banner

जम्मू के डोडा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, दो दहशतगर्द घिरे

जम्मू रीजन के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. दो आतंकी अभी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं. ये एनकाउंटर अस्सर इलाके में चल रहा है. सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम इसको अंजाम दे रही है.

ये मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब शिवगढ़-अस्सर बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की थी. इस मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं. एक नागरिक भी घायल हुआ है. सुरक्षाबलों ने आंतकियो के पास से एक एम-4 राइफल और 3 बैग बरामद किए हैं, जिनमें खून लगा है.

ADGP आनंद जैन ने बताया है कि अभी ऑपरेशन जारी है. कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर सेना ने कहा कि व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक कैप्टन दीपक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. ऑपरेशन अस्सर को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी.

उन्होंने बताया, इसके बाद आतंकवादी उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास के जंगल से होते हुए डोडा पहुंच गए. मंगलवार शाम करीब 6 बजे उधमपुर में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला था. आधे घंटे बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके बाद बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

इस बीच सुबह करीब 7.30 बजे एक बार फिर आतंकियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हुई. अभी तक एक आतंकी मारा गया है. इससे पहले सुरक्षाबलों ने रविवार को दो मुठभेड़ों में आतंकवादियों को ढेर किया था.

Advertisements
Advertisement