लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इसी बीच उत्तरप्रदेश के एक गांव ने इतिहास रच दिया है. झांसी लोकसभा सीट के ललितपुर में 100% मतदान हुआ है. इसे पूरा करवाने के लिए सरकारी मशीनरी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. इसके लिए प्रशासन ने हवाई जहाज का टिकट भेजकर मतदान के लिए गांव बुलाया. इस प्रयास से जिले के तीन बूथों पर 100% मतदान का रिकॉर्ड बना.
जानकारी के मुताबिक, सौल्दा गांव के पोलिंग बूथ 277 पर दोपहर 1 बजे तक 100 फीसदी वोटिंग हो गई थी. इसके लिए यहां के प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम किया. बताया जाता है कि एक वोटर बैंगलोर में रह रहे थे. उसे बैंगलोर से भोपाल तक हवाई जहाज से बुलाया गया. भोपाल से वह एक गाड़ी बुक करके अपने गांव पहुंचे और वोट डाला. प्रशासन ने वोटर का पूरा खर्च उठाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी तरह बम्हौरी नांगल के जयदीप दिल्ली में गृह मंत्रालय में अडिश्नल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. 20 मई को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में उनकी ड्यूटी लगी थी. डीएम ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर उनके प्रशिक्षण की तारीख बदलकर मतदान के लिए छुट्टी देने की गुजारिश की, जिसे मान लिया गया. दिल्ली में रह रहे 24 वर्षीय जयदीप को बुलाने के लिए भी बड़े स्तर पर प्रयास किया गया। वह गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के यहां स्टेनोग्राफर की नौकरी करता है। उसे छुट्टी दिलवा कर बुलवाया गया.
इसके अलावा कुछ मजदूरों को भी प्रशासन ने अपने खर्ज से वोटिंग के लिए बुलाया, जिससे 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके. ललितपुर के सीडीओ कमलकांत पांडेय ने ने बताया कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन का यह उद्देश्य था की यहां शत प्रतिशत मतदान करवाया जाए. इसमें सौल्दा के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, यहां के बीएलओ समेत सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.