मुख्तार अंसारी की मौत के एक साल बाद घरवालों ने कब्र के पास पहुंचकर क्या किया?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मऊ विधानसभा से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के एक वर्ष बाद उनकी बरसी मनाई गई. शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्यों ने यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूलों की माला चढ़ाई व फातिहा पढ़ी. इसके पूर्व मरहूम अब्दुल मलिक अंसारी के अहाते में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सुबह मस्जिदों में कुरानख्वानी की गई.

Advertisement

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च 2024 को बांदा जेल के अंदर हार्ट अटैक होने के कारण हुई थी. उनकी मौत के बाद पहली पुण्यतिथि रमजान महीने के आखिरी जुमा को मनाई गई. इसको लेकर मोहम्मदाबाद की मस्जिदों में सुबह से ही कुरानख्वानी और दुआखानी का सिलसिला चला. उनके पैतृक आवास मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर के फाटक पर भी प्रोग्राम आयोजित किया गया.

सामूहिक इफ्तार पार्टी का किया आयोजन

मुख्तार अंसारी की पहली बरसी को लेकर उनके पैतृक आवास फाटक पर उनके चाहने वाले अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे. देर शाम को सांसद अफजाल अंसारी की तरफ से रमजान महीने को देखते हुए सामूहिक इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विधायक भतीजे मन्नू अंसारी के साथ ही अनेक लोग शामिल हुए. इफ्तार पार्टी के बाद मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी, सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोएब अंसारी, मंसूर अंसारी ने यूसुफपुर काली बाग कब्रिस्तान पहुंचकर मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ी. उन्होंने कब्र पर फूलों की माला भी चढ़ाई.

मुस्तैद रहा पुलिस प्रशासन

बीते साल 28 मार्च को बांदा जेल में ही मुख्तार अंसारी की मृत्यु हुई थी. इसके बाद से ही परिवार के लोग इस मृत्यु को हार्ट अटैक नहीं बल्कि जहर देकर मारने का आरोप भी लगाते रहे. उनकी मौत के 1 साल पूरा होने पर उनके पुण्यतिथि के अवसर पर पूरा प्रशासन पूरे दिन अलर्ट मोड में रहा. मोहम्मदाबाद में तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, सीओ, कोतवाल सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी काली बाग कब्रिस्तान, सांसद आवास और यूसुफपुर बाजार में गस्त कटते दिखे.जिला प्रशासन भी पूरे दिन अलविदा की नमाज और मुख्तार अंसारी के पुण्यतिथि कार्यक्रम को देखते हुए अलर्ट मोड में रहा. खुद जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों ने मुस्लिम इलाको का दौरा भी किया.

Advertisements