ग्वालियर के कंपू स्थित सांदीपनि पद्माराजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यूनिफॉर्म वितरण में भारी लापरवाही सामने आई है। विद्यालय प्रबंधन ने इस सत्र में छात्राओं को पिछली सत्र की स्कूल ड्रेस बांटी है, जिससे छात्राओं को काफी असुविधा हो रही है।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को अप्रैल में मिलनी थी यूनिफॉर्म, लेकिन वह अब जुलाई में दी जा रही है। छात्राओं का कहना है कि पिछले साल जो यूनिफॉर्म उन्होंने ₹765 देकर ली थी, अब वह शरीर पर फिट नहीं हो रही, क्योंकि एक साल में उनका विकास हो चुका है।
छोटी ड्रेस के कारण छात्राएं अब बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आ रही हैं। कुछ पालकों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि स्कूल ने पिछले वर्ष ही बच्चों का साइज नंबर लिया था, लेकिन इस साल उसी पुराने साइज की ड्रेस मिली, जबकि अब उनकी बेटियों का साइज बदल चुका है।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यूनिफॉर्म का टेंडर स्टेट लेवल पर होता है और प्रक्रिया लंबी होती है। इस बार कोशिश की जाएगी कि जो साइज नंबर मांगा जाए, उससे दो नंबर बड़ा साइज पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि आने वाली यूनिफॉर्म बच्चों को फिट हो सके।
इस लापरवाही से कई छात्राओं को मानसिक असहजता का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अभिभावकों में भी नाराजगी है कि बच्चों की जरूरत को समझने के बजाय पुराने स्टॉक को निपटाने के लिए उन्हें फिट न आने वाली ड्रेस थमा दी गई।