Vayam Bharat

नए स्टाइलिश कलर में आया OnePlus 12 का स्पेशल एडिशन, 12GB रैम वाले फोन में मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

OnePlus 12 का स्पेशल Glacial White एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। वनप्लस ने साल की शुरुआत में लॉन्च हुए इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट उतारा है। इसकी सेल 6 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और वनप्लस के आधिकारिक रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। वनप्लस ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जनवरी में दो कलर वेरिएंट्स- Flowy Emerald और Glacier White में लॉन्च किया था। अब इसके साथ एक और Glacial White कलर ऑप्शन यूजर्स खरीद सकते हैं।

Advertisement

वनप्लस ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन के स्पेशल एडिशन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 64,999 रुपये है। कंपनी फोन की पहली सेल में 3,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन को 20 जून से पहले खरीदने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी ऑफर किया जा रहा है। कलर के अलावा इस स्पेशल एडिशन के सभी फीचर्स स्टैंडर्ड OnePlus 12 की तरह ही होंगे।

OnePlus 12 के फीचर्स
वनप्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.82 इंच के 2K OLED LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया है। इसके बैक पैनल में भी Corning Gorilla 5.0 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 5,400mAh की बैटरी मिलती है। इसे चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC USB Type C फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में ऑन-डिवाइस AI फीचर मिलेगा।

फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन वाइड एंगल कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन का कैमरा Hasselblad 4.0 सपोर्ट करता है।

Advertisements