अगर आप 20 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो oneplus nord ce 4 बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर oneplus nord ce 4 पर कीमत में कटौती के अलावा बैंक ऑफर और कूपन ऑफर का लाभ प्रदान कर रही है। यहां हम आपको oneplus nord ce 4 पर मिलने वाले ऑफर और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
oneplus nord ce 4 price & offers
oneplus nord ce 4 का 8gb ram और 128gb स्टोरेज वेरिएंट amazon पर 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो onecard क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 2,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 19,499 रुपये हो जाएगी। यह फोन बीते साल अप्रैल, 2024 में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
oneplus nord ce 4 specifications
oneplus nord ce 4 में 6.7 इंच की फुल एचडी + amoled डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल, 120hz रिफ्रेश रेट और 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप के मामले में Nord CE 4 के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Nord CE 4 में 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। डाइमेंशन के लिए इसकी लंबाई 162.5 मिमी, चौड़ाई 75.3 मिमी, मोटाई 8.4 मिमी और वजन 186 ग्राम है।