OnePlus का धमाका ऑफर शुरू, कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर मिल रही छूट

अगर आप स्मार्टफोन, ईयरबड्स या टैबलेट्स खरीदने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. वनप्लस ने भारत में अपनी ईयरली Independence Day Sale 2025 की शुरुआत कर दी है. ये धमाकेदार सेल 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगी और इसमें OnePlus के स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और स्मार्ट ईयरफोन्स पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप इन ऑफर का फायदा Amazon, Flipkart, Myntra, Blinkit, और OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Croma, Reliance Digital, Vijay Sales जैसे ऑफलाइन स्टोर्स और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स से भी उठा सकते हैं.

स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स

OnePlus 13 पर आपको 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. सभी वेरिएंट्स पर 9 महीने तक No Cost EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर पेपर फाइनेंस ऑप्शन (11 महीने के लिए) का फायदा भी मिल रहा है.

इसके अलावा OnePlus 13s पर आप 3,000 का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं, ये 18 अगस्त से 31 अगस्त तक वैलिड है. सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर 5,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 9 महीने तक No Cost EMI भी अवेलेबल है. एक बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस और बैंक डिस्काउंट का फायदा एक साथ नहीं मिलता है.

OnePlus 13R पर 17 अगस्त तक ऑफर का फायदा मिल रहा है. इसमें 16GB + 512GB वेरिएंट पर 5,000 का डिस्काउंट, 12GB + 256GB वेरिएंट पर 3,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 18 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी वेरिएंट्स पर 3,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. 16GB + 512GB वेरिएंट पर 2,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा.

Easy Upgrades Program

OnePlus 13, 13R और 13s खरीदने वाले लोग केवल 65 प्रतिशत कीमत देकर नया फोन ले सकते हैं और 24 महीनों तक No-cost EMI का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर केवल OnePlus.in और सेलेक्टेड ऑफलाइन स्टोर्स पर ICICI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है.

OnePlus Nord 5 और Nord CE 5

आपको सभी वेरिएंट्स पर 2,250 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. OnePlus Pad Lite पर 2,000 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है.

Advertisements