सागर : मडियादो थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी निमिराज राजपाल के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है, अज्ञात हैकर द्वारा निमिराज की बन्द सिम चालू करने के लिए पीड़ित के भाई के नम्बर पर काल किया और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर पीड़ित से बात की इसी दौरान फर्जी अधिकारी ने आधार कार्ड जन्मतिथि आदि मांगी और दस्तावेजों के आधर पर निजी कम्पनियों से जुड़े खातों में से 52 हजार की राशि पीड़ित के अकाउंट से ट्रांसफर कर ली
पीड़ित के पास जैसे ही खाते से राशि कटने का msg आया तो पीड़ित को जैसे ही अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो आज गुरुवार सुबह 11 बजे अपने भाई के साथ मडियादो थाना पंहुचकर पूरा मामला सुनाया और मामले की शिकायत दर्ज कराई
मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के अकाउंट में 52300/- रुपये थे जिंसमे से एक बार में 50 हजार की राशि और 2 हजार की राशि दो बार मे किसी कम्पनी नाम वाले एकाउंट्स में ट्रांसफर किये गए हैं.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.