छात्र से ऑनलाइन फ्रॉड:वॉट्सऐप-टेलीग्राम पर टास्क दिलवाकर तीन खातों में जमा कराए 1.07 लाख..

इंदौर में लसूडिया पुलिस ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि एक प्रतियोगी छात्र से भरोसा जीतकर टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर टॉस्क के जरिए ठगी की गई। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने तीन अलग-अलग बैंक खातों में करीब 1 लाख 7 हजार रुपए जमा किए, लेकिन काम के एवज में रकम वापस नहीं मिली।

वॉट्सऐप से शुरू हुई ठगी की स्क्रिप्ट

पुलिस के मुताबिक, शिकायत भिंड निवासी दिव्यांशु जैन (जो इन दिनों स्कीम नं. 78 में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है) ने दर्ज कराई है। दिव्यांशु को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से वॉट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब के ऑफर आए। शुरुआत में यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर स्क्रीनशॉट भेजने पर उसके खाते में ₹125 ट्रांसफर किए गए।

इसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और तीन किस्तों में ₹1,000, ₹3,000 और ₹15 ट्रांसफर कर दिए गए। इस ट्रस्ट बिल्डिंग के बाद आरोपियों ने दिव्यांशु को ‘चेन ग्रुप’ की जानकारी देते हुए ज्यादा कमाई का झांसा दिया और अलग-अलग टास्क के बहाने तीन बैंक खातों में धीरे-धीरे ₹1.07 लाख जमा करवा लिए।

पैसे देने से मुकर गए, ग्रुप से निकाला

रकम मिलने के बाद आरोपियों ने छात्र को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया और कॉल उठाने भी बंद कर दिए। जब दिव्यांशु को ठगी का शक हुआ तो उसने दोस्तों से बात की और फिर पुलिस को लिखित शिकायत दी।

लसूडिया पुलिस ने इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और महाराष्ट्र बैंक के तीन खाताधारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement