मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से ऑनलाइन गेमिंग की लत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वारासिवनी कस्बे के 19 वर्षीय युवक सिद्धांत दमाहे ने अपने ही घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर डाली। घर से नकदी और जेवर चुराने के बाद उसने उन्हें गिरवी रखकर ऑनलाइन गेमिंग में 8 लाख रुपए तक गंवा दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला तब उजागर हुआ जब सिद्धांत के चाचा गजेन्द्र दमाहे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से नकदी और गहने गायब हैं और शक उनके भतीजे पर है। जांच के दौरान यह सामने आया कि सिद्धांत ने घर से जेवर चुराकर उन्हें गिरवी रख दिया और बदले में मिली रकम को ऑनलाइन गेम में दांव पर लगाकर पूरी तरह हार गया।
पुलिस को आरोपी के कमरे से गिरवी रखने की रसीदें भी मिलीं, जिससे पूरे मामले की पुष्टि हो गई। ऑनलाइन गेमिंग की लत में अंधे होकर सिद्धांत ने न केवल परिवार का भरोसा तोड़ा, बल्कि लाखों की संपत्ति भी गंवा दी।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसने और भी किसी से उधार लिया या अन्य वारदातों में शामिल रहा। इस घटना से परिवार सदमे में है और समाज में यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर किस तरह ऑनलाइन गेमिंग युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि ऑनलाइन गेमिंग की लत मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालती है और कई बार युवा गलत रास्तों पर चल पड़ते हैं। यह मामला इस बात का सबूत है कि लत किस हद तक इंसान का भविष्य बिगाड़ सकती है। परिवार अब इस घटना से उबरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सिद्धांत के लिए यह घटना जीवनभर की सीख बन गई है।