अयोध्या: ऑनलाइन गेम के जरिए हुआ प्यार एक युवती के लिए भारी पड़ गया. ऑस्ट्रेलिया से एक युवक शादी करने अयोध्या पहुंचा, तीन दिनों तक होटल में सुहागरात मनाई और फिर उसे छोड़कर चला गया. जब युवती ने साथ जाने की जिद की, तो युवक ने 5 लाख रुपये की मांग की. बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा था.
ऑनलाइन लूडो से शुरू हुई लव स्टोरी
अयोध्या की रहने वाली युवती, जो स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मचारी है, कोरोना काल में ऑनलाइन लूडो खेलते हुए सिम्मी नाम की लड़की से दोस्ती कर बैठी. कुछ समय बाद उसे खबर मिली कि सिम्मी की मौत हो गई है. इसके बाद, उसकी आईडी एक अनिकेत शर्मा नाम के युवक ने संभाल ली और युवती से संपर्क किया. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
ऑस्ट्रेलिया से आया युवक, शादी कर तीन दिन बिताए होटल में
अनिकेत ने युवती को शादी का झांसा दिया और 8000 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या आ पहुंचा. 6 मई 2023 को दोनों ने होटल में शादी कर ली, जिसमें युवती के परिवार वाले भी मौजूद रहे. शादी के बाद तीन दिनों तक वे अलग-अलग होटलों में ठहरे. फिर अनिकेत ने यह कहकर युवती को छोड़ दिया कि वह बाद में उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाएगा.
5 लाख रुपये की मांग, फिर खुली अनिकेत की पोल
ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद भी दोनों की बातचीत होती रही, लेकिन जब युवती ने वहां जाने की जिद की, तो अनिकेत ने 5 लाख रुपये की मांग कर दी. युवती ने किसी तरह टूरिस्ट वीजा बनवाया और 19 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई. वहां जाकर उसे पता चला कि अनिकेत पहले से शादीशुदा है और उसके माता-पिता पंजाब में रहते हैं.
पंजाब में मारपीट, फिर ऑस्ट्रेलिया में कैद
युवती जब पंजाब अनिकेत के परिवार से मिलने पहुंची तो उन्हें सच्चाई बताने के बजाय उसके माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की. अनिकेत ने एक फर्जी तलाक का कागज दिखाया और युवती को चुप रहने के लिए कहा. युवती जब वापस ऑस्ट्रेलिया गई, तो अनिकेत ने उसे एक कमरे में कैद कर दिया और रोज मारपीट करने लगा.
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
किसी तरह वापस भारत लौटने के बाद युवती ने अयोध्या पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अनिकेत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.