PAK के सपोर्ट में बस 3 देश, सेना को खुली छूट, भारत ने न्यू नॉर्मल सेट किया… राहुल गांधी के हर वार का पीएम मोदी ने किया पलटवार 

संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर मंगलवार को भी जोरदार बहस जारी रही. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चर्चा का जवाब देने पहुंचे. पीएम मोदी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हर वार पर पलटवार किया और कहा कि पाकिस्तान के सपोर्ट में बस तीन देश हैं. हमने सेना को खुली छूट दी और भारत ने न्यू नॉर्मल सेट किया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने भाषा की शुरुआत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस प्रकार से देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया, देश की जनता का मुझ पर कर्ज है. मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं.

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को जघन्य बताते हुए कहा कि यह देश में दंगे फैलाने की आतंकी साजिश थी. निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा गया. देशवासियों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. 22 अप्रैल को मैं विदेश था. जब वापस आया, लौटते ही बैठक बुलाई और आतंक के आकाओं को करारा जवाब देने के लिए कहा. आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना के भी परे सजा देने, आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प व्यक्त किया. हमें सेना की क्षमता और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा था. हमने सेना को खुली छूट दी.

‘आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी हुई है’

उन्होंने कहा कि आतंकियों के आकाओं को भी अंदाजा लग गया था कि भारत कार्रवाई करेगा. उधर से न्यूक्लियर हमले की धमकियों के बयान आने शुरू भी हो गए थे. हमें गर्व है कि 6 और 7 मई की रात हमने जैसा तय किया था, वैसा जवाब आतंकियों को दिया. हमने मारा और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. ऐसा करारा जवाब दिया, कि आतंक के आकाओं की आज भी नींद उड़ी हुई है. 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में ले लिया. हमने वहां घुसकर भी मारा, जहां पहले कभी नहीं गए थे. आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया. पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों को हमने झूठा साबित कर दिया. भारत ने सिद्ध कर दिया कि ये अब नहीं चलेगा और ना ही भारत इन धमकियों के आगे झुकेगा. हमने पाकिस्तान के सीने पर ऐसा दर्द दिया है, कि आज भी उसके कई एयरपोर्ट आईसीयू में पड़े हुए हैं.

भारत को दुनिया का साथ मिला, कांग्रेस का नहीं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जैसा तय किया था, हमने वैसी कार्रवाई की. ये टेक्नोलॉजिकल वॉरफेयर का युग है. हमारी मेड इन इंडिया मिसाइलों और टेक्नोलॉजी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई. हमारी तीनों फौज ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. यह न्यू नॉर्मल है कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो भारत आएगा और मारकर जाएगा. अब आतंक के आकाओं को हमले के बाद नींद नहीं आती. अगर भारत पर हमला हुआ, तो हम अपनी शर्तों पर अपने तरीके से जवाब देकर रहेंगे. कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी.

‘पाकिस्तान को सिर्फ 3 देशों का समर्थन’

उन्होंने कहा कि हम आतंकियों और उनकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे. यहां विदेश नीति और समर्थन को लेकर भी काफी बातें कही गईं. दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है. यूएन के 193 में सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था. क्वॉड, ब्रिक्स, कोई भी देश हो, दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला. विदेश नीति पर स्पष्टता से कह रहा हूं, दुनिया का समर्थन तो मिला, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद तीन-चार दिन में ही ये उछल रहे थे. इन्हें भारत की सेनाओं पर भरोसा नहीं है. ऐसा करके हेडलाइंस तो ले सकते हैं, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकते

Advertisements