कोरिया : जिले में इस खरीफ वर्ष के लिए 22 हजार 978 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. इस वर्ष 21 उपार्जन केन्द्रों के जरिए अब तक 19 हजार 962 किसानों ने अपना धान बेचा है. इसके एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 283 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है.
कलेक्टर ने अधिकारियों को किया अलर्ट : कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सभी धान खरीदी प्रबन्धकों और नोडल अधिकारियों को चौकन्ना होकर कार्य करने निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि धान खरीदी के महज 8 दिन ही शेष हैं. ऐसे में किसान अपने उपज का सही दाम लेने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचेगे. ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े.
धान खरीदी में तेजी की संभावना : जानकारी के मुताबिक, जिले के किसानों ने 50 करोड़ 12 लाख रुपए से अधिक के कृषि ऋण लिए हैं, जिनमें से 47 करोड़ रुपए की ऋण वसूली की जा चुकी है. वहीं जिले में बारदाना की कमी नहीं है. सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं. आगामी 31 जनवरी तक टोकन अनुसार करीब 47 हजार 870 क्विन्टल धान खरीदी की संभावना है.
धान खरीदी केंद्रों से उठाव में तेजी : जिले में 14 राइस मिल संचालकों ने अनुबंध किया है, जिससे धान खरीदी केंद्रों से उठाव में तेजी आया है. जिले के 21 धान उपार्जन केंद्रों से अब तक 14 राइस मिलों से संग्रहण केंद्र हेतु 1 लाख 06 हजार 818.84 क्विंटल धान का उठाव किया है. सभी समितियों से कुल कुल 8 लाख 12 हजार 230.84 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है, जो कुल धान खरीदी का 65.89 फीसदी है.
बोगस ऋण पुस्तिका, अवैध धान परिवहन, भण्डारण पर नोडल अधिकारी विशेष ध्यान रखें. ऐसे करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : चन्दन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया