प्रतापगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जिलेवासियों को करोड़ो की विकास परियोजनाओं की सौगात सौंपी. मुख्यमंत्री के हाथों पांच सौ सत्तर करोड़ की विकास की बड़ी सौगात पाकर बेल्हावासी मगन दिखे.इनमें दो सौ साठ करोड़ की लागत से एक सौ बीस विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और तीन सौ दस करोड की लागत से चौहत्तर नये कार्यो का शिलान्यास शामिल है.
जिले की सिद्धपीठ माँ बेल्हा देवी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पूजन किया. मां का आशीर्वाद लेने के बाद सीएम योगी राजकीय इण्टर कालेज मैदान पहुंचे.यहां लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले का प्रदेश की भाजपा सरकार में विकास नया आयाम ले रहा है.
उन्होने कहा कि यहां का आंवला उद्योग उद्यमता के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध है.मुख्यमंत्री ने जिले में रसमलाई की मिठास को भी प्रतापगढ़ की विशिष्ट प्रसिद्धि बताया.सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ की रसमलाई की मिठास बढ़ने को लेकर भी हौसला आफजाई करते दिखे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में डा0 सोनेलाल पटेल मेडिकल कालेज को पूर्ण होने को स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रतापगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि कहा.
वहीं उन्होने गंगा एक्सप्रेसवे को भी जिले में बयालिस से चौवालिस किलोमीटर की सौगात को विकास की बड़ी सौगात करार दिया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से प्रयागराज सिक्स लेन परियोजना के भी प्रतापगढ़ से बाईपास से जुड़ने को प्रतापगढ़ के लिए गौरवपूर्ण कहा.उन्होने मां बेल्हा देवी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि अयोध्या तथा तीर्थराज प्रयाग का दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मां बेल्हा देवी का दर्शन पूजन बहुमूल्य है.जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ नगर पालिका के स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए नगरवासियों को इसके शीघ्र क्रियान्वयन कराये जाने का भी भरोसा दिलाया.
उन्होने कहा कि आने वाले समय में प्रतापगढ़ औद्यौगिक और कृषि क्षेत्र के साथ शहरी विकास के क्षेत्र में नई पहचान बनायेगा.सीएम योगी ने जनसभा में सपा तथा कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर रखा.उन्होने कहा कि इण्डिया गठबंधन में सिर्फ नफरत और लोगों को भ्रम में रखने का फितरत पाला गया है। उन्होने कहा कि सपा के राज में जेल में भी गुण्डों को पाला पोषा जाता था.
उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार माफियाओं तथा गुण्डों की कमर तोड़ चुकी है.उन्होने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को सुशासन का राज देने में सफल रही है। मुख्यमंत्री का मंच पर पहुंचने पर जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह एवं संगठन के जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल तथा सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, पूर्व मंत्री मोती सिंह, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता, पूर्व सांसद विनोद सोनकर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व विधायक धीरज ओझा ने बुकें प्रदान कर स्वागत किया.
वहीं हेलीपैड पर जिला प्रशासन की ओर से डीएम शिवसहाय अवस्थी तथा एसपी डा0 अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री की आगवानी की.मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दो बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.मुख्यमंत्री हेलीपैड से कार द्वारा मां बेल्हा देवी धाम पहुंचे। यहां उन्होने विधिविधान से मां बेल्हा देवी का पूजन अर्चन करते हुए आरती उतारी.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सई नदी का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के प्रतापगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम दिखा.