प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के इंटरनेशनल ट्रेड शो में जीएसटी में हाल ही में किए गए कट का उदाहरण देकर आम जनता के लिए इसकी उपयोगिता समझाई। उन्होंने कहा कि अब यदि कोई शर्ट 1000 रुपये की है, तो उस पर लागू जीएसटी केवल 35 रुपये होगी। इस तरह, लोगों की जेब पर सीधे असर पड़ता है और रोजमर्रा की खरीदारी सस्ती हो जाती है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि यह बदलाव सरकार की नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य टैक्स सिस्टम को सरल बनाना और आम लोगों की आर्थिक क्षमता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से छोटे और मध्यम व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि उन्हें उत्पादों की बिक्री पर कम टैक्स देना होगा। इससे बाजार में कीमतों में गिरावट आएगी और उपभोक्ता सीधे इसका लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने यह भी समझाया कि जीएसटी कट सिर्फ कीमतों में राहत देने तक सीमित नहीं है। यह देश की अर्थव्यवस्था को गति देने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और व्यापार को सुचारू रूप से चलाने में भी मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर भारतीय को विकास का लाभ पहुंचाना है और इस तरह के कदम इसके लिए महत्वपूर्ण हैं।
प्रधानमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि पहले 1000 रुपये की शर्ट पर 82 रुपये टैक्स लगता था, तो अब केवल 35 रुपये टैक्स देना होगा। इस तरह 47 रुपये सीधे ग्राहक की बचत में जुड़ जाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सरकार की आर्थिक सुधार नीतियों का परिणाम है, जिसमें सरल और सटीक टैक्सेशन व्यवस्था लागू की गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह कटौती बाजार में खरीदारी की प्रवृत्ति को बढ़ावा देगी। लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। प्रधानमंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि आगे भी सरकार इस तरह के उपाय करती रहेगी, जिससे आम नागरिक और व्यापारी दोनों को आर्थिक राहत मिलती रहे।