पैरा कमांडो भर्ती में अग्निवीर के लिए सिलेक्ट हुए अभ्यर्थी ही दे सकेंगे शारीरिक परीक्षा

भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट के लिए अग्निवीर भर्ती शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, उनमें से जो पैरा रेजिमेंट में पैरा कमांडो बनना चाहेंगे, उनकी शारीरिक परीक्षा ग्वालियर में आयोजित होगी।

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे पैराशूट रेजीमेंट के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती की मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद पैरा कमांडो की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन होगा। इस बार अक्टूबर से नवंबर के बीच यह भर्ती हो सकती है।

14 अगस्त तक परीक्षा जारी रहेगी

बता दें कि अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा शिवपुरी में चल रही है। इसमें अब तक विभिन्न जिलों के 2518 अभ्यर्थी शामिल हो चुके हैं। शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण हो रहा है। 14 अगस्त तक शारीरिक परीक्षा जारी रहेगी।

इसके बाद सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम आ सकता है। इसके तुरंत बाद चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण होंगे। जिन अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, वही अभ्यर्थी पैरा कमांडो बनने के लिए शारीरिक परीक्षा दे सकेंगे।

अग्निवीर शारीरिक परीक्षा से कठिन होती है पैरा कमांडो की परीक्षा

पैरा कमांडो की शारीरिक परीक्षा अग्निवीर के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षा से कठिन होती है। इसमें पांच किलोमीटर दौड़ सहित अन्य चरण होते हैं। शारीरिक रूप से मजबूत अभ्यर्थी ही पैरा कमांडो के लिए चयनित किए जाते हैं। इन्हें आगरा स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा पैरा कमांडो का वेतन, भत्ता अग्निवीरों की तुलना में अधिक होता है। कुछ अन्य सुविधाएं भी पैरा कमांडो को अतिरिक्त मिलती हैं।

Advertisements