Apple के नए iPhones यानी iPhone 16 सीरीज की भारत में सेल शुरू हो गई है. सेल शुरू होते ही जैसी मारामारी देखी जा रही है उसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब बातें कर रहे हैं. लेटेस्ट और महंगे iPhones को खरीदने के लिए मुंबई और दिल्ली के Apple Store पर लंबी लाइनें देखी गई.
कई लोग तो 21-21 घंटे तक लाइन में लगे रहे ताकि iPhones के नए मॉडल को सबसे पहले अपने घर ले जा सकें या सोशल सर्किल में टशन दिखा सकें. सेल में पहले उन लोगों को मौका मिलता है, जिन्होंने स्मार्टफोन को प्रीबुक कर रखा है. iPhone 16 सीरीज को खरीदने के लिए लोग एक दिन पहले यानी 19 सितंबर से लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं. ये सभी सबसे पहले अपने पसंद का iPhone खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
VIDEO | Huge crowd gathers outside an Apple store in Mumbai as the new iPhone 16 series goes on sale from today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/rA61tyivaY
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024
रेलवे टिकट काउंटर जैसा माहौल
कतार में लगे ये लोग आपको किसी छोटे शहर के रेलवे स्टेशन की याद दिला सकते हैं. यहां आज भी लोग रिजर्वेशन काउंटर के खुलने का इंतजार रात भर स्टेशन पर सोकर कर सकते हैं. खैर लाइन में लगे ये लोग हजारों रुपये अपने नए फोन के लिए खर्च करने को बेताब हैं.
ऐसे में सवाल आता है कि पहले दिन की ये बेताबी आखिर क्यों? ऐसा क्या है जो Apple Store के बाहर सैकड़ों लोगों की ये भीड़ अपनी बारी आने का इंतजार कर रही है. इसके लिए हमें वक्त में थोड़ा पीछे चलना होगा. साल 2007 जब iPhone अस्तित्व में आया. कुछ ही वक्त में ये दुनिया भर में तेजी से पॉपुलर हुआ.
हालांकि, इसकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से उस वक्त यूनिट्स उपलब्ध नहीं हुआ करती थी, जिसकी वजह से iPhone खरीदने के लिए लोगों को पैसे होने के बाद भी इंतजार करना होता था. धीरे-धीरे iPhone ने मार्केट से दूसरे स्थापित प्लेयर्स को बाहर किया और लोगों का चहेता बन गया. आलम ये हुआ कि ऐसे लोगों की संख्या बढ़ने लगी, जो अपने पास iPhone रखने को एक उपलब्धि समझने लगे. भारत में लाइन लगने का ये सिलसिला थो
ऑनलाइन के जमाने में भी लाइन
दुनिया अब ऑनलाइन हो चुकी है. हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं. घर की सब्जी से लेकर AC तक आपको कुछ ही वक्त में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से मिल जाता है. ऐसे में लोग iPhone के लिए लाइन लगाकर क्यों खड़े हैं. दरअसल, इसके पीछे डिलीवरी में लगने में वाले समय को दोषी माना जा सकता है.
लेटेस्ट iPhone की प्रीबुकिंग इसके लॉन्च होने के साथ ही शुरू हो जाती है. ऐसे में सबसे पहले आपको इन फोन्स को प्री-ऑर्डर करना होता है. अब जैसी ही इनकी सेल शुरू होगी, प्री-ऑर्डर करने वालों को पहले मौका मिलता है और वो अपनी पसंद का iPhone (स्टोरेज और कलर वेरिएंट) खरीद सकते हैं.
VIDEO | Apple iPhone 16 series sale: "I am super excited. I have been here for 21 hours. I am first in the queue who will enter the (Apple) store. The management is quite good. There are a lot of new features in the iPhone 16 series," says a person standing outside an Apple store… pic.twitter.com/eAUfMKp1rp
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2024
सोशल मीडिया पर व्यूज का खेल
एक बड़ी संख्या ऐसे YouTubers और सोशल मीडिया यूजर्स की है, जो सबसे पहले iPhone का वीडियो डालना चाहते हैं. इसके लिए वे नए फोन को किसी दूसरे से पहले पाना चाहते हैं. पहले फोन यानी पहले वीडियो और पहले वीडियो यानी व्यूज की रेस में आगे निकल जाना.
कुछ बेनिफिट्स भी मिलते हैं
iPhone 16 सीरीज खरीदने के लिए आपको ट्रेड-इन ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी 67500 रुपये तक का एक्सचेंज आपको पुराने फोन पर दे रही है. यानी आप कुछ पैसे अतिरिक्त डालकर नए फोन पर आसानी से अपग्रेड कर सकते हैं. शुरुआती फोन खरीदने वालों में एक बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की भी है.
क्या है इस बार iPhone में खास?
इस बार कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के डिजाइन में बदलाव किया है. जहां iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको नया कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. वहीं Pro सीरीज में आपको बड़ी स्क्रीन मिलेगी. iPhone 16 सीरीज में आपको A18 प्रोसेसर, 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा, कैप्चर बटन और एक्शन बटन मिलता है.
वहीं iPhone 16 Pro सीरीज में A18 Pro प्रोसेसर के साथ, 48MP + 48MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमर, 12MP का फ्रंट कैमरा, कैप्चर बटन, एक्शन बटन, बड़ी डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. ये फोन्स iOS 18.1 पर काम करते हैं, जिसे इनके लॉन्च के साथ ही रोलआउट किया गया है. इनमें Apple Intelligence का सपोर्ट मिलता है, लेकिन इस फीचर के लिए नए अपडेट का इतंजार करना होगा.
कितनी है कीमत?
iPhone 16 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जो iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 16 Pro का दाम 1,19,900 रुपये बेस वेरिएंट का है, जबकि iPhone 16 Pro Max की शुरुआत 1,44,900 रुपये से होती है.