रीवा के ओपी दीक्षित ने कर दिखाया कमाल ! अब US में टेनिस खेल कर लहराएंगे परचम

मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले से 65 साल के ओपी दीक्षित मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट (Masters Tennis Tournament) खेलने USA यानी कि अमेरिका जाएंगे. बीती रात भारत की चार सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ. इस टीम में ओपी दीक्षित का भी नाम शामिल है. ये टूर्नामेंट फ्लोरिडा (Florida) के पाम बीच गार्डन (Palm Beach Gardens) में 11 से 16 मई तक होगा. बता दें कि ओपी दीक्षित भारत में दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं. सिंगल्स में उनकी विश्व रैंकिंग 110 और डबल्स में 48 है. लगातार नौ बार ITF (International Tennis Federation) मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

Advertisement

35 की उम्र में शुरू किया टेनिस

बता दें कि ओपी दीक्षित ने 35 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. 1993 में इंदौर में नौकरी के दौरान उन्होंने पहली बार टेनिस का बल्ला थामा. सिर्फ सात साल बाद 2000 में वो बड़े टूर्नामेंट में चुने गए.

दुनिया में बढ़ाएंगे देश का मान

ओपी दीक्षित ने एशिया पैसिफिक मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट  में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता. मेलबर्न (Melbourne) में वर्ल्ड मास्टर गेम्स (World Master Games के दौरान वह सेमीफाइनल तक पहुंचे. हालांकि, फ्लाइट टिकट की समस्या के कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा. फॉरेंसिक साइंस लैब सागर से रिटायर हुए ओपी दीक्षित को भारत सरकार ने लगातार पांच बार टेनिस जीतने पर पांच इंक्रीमेंट दिए थे. ये बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

टीम में कौन-कौन?

फ्लोरिडा जाने वाली चार सदस्यीय टीम में दिल्ली के अजीत भारद्वाज, जयपुर के ललित शर्मा और मेरठ के राकेश कोहली भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में भाग लेना हर टेनिस खिलाड़ी का सपना होता है. ओपी दीक्षित की मेहनत और जज्बा रीवा और देश के लिए गर्व की बात है.

Advertisements