ABVP पर बरसे ओपी राजभर के बेटे, बोले- पुलिस ने तांडव का उसी तरह दिया जवाब

उत्तर प्रदेश की सियासत में छात्र संगठन एबीवीपी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही। लखनऊ और बाराबंकी में हुए बवाल के बाद अब सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भी एबीवीपी पर जमकर हमला बोला है।

अरविंद राजभर ने बयान जारी कर कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी, बाराबंकी और लखनऊ में गुंडागर्दी और तांडव किया, जिसका पुलिस ने उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने और अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

दरअसल, हाल ही में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजभर परिवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि विश्वविद्यालय में छात्रों के मुद्दों को लेकर अनदेखी की जा रही है। इस दौरान जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कई जगहों पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

ओमप्रकाश राजभर पहले ही बीजेपी और एबीवीपी पर हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि बीजेपी अपने सहयोगियों और संगठनों का इस्तेमाल कर बाद में उन्हें किनारे कर देती है। अब उनके बेटे अरविंद ने भी उसी सुर में एबीवीपी पर निशाना साधा है।

सुभासपा नेताओं का कहना है कि बीजेपी और उससे जुड़े संगठन विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने के लिए साजिश कर रहे हैं। वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि उनका आंदोलन छात्रों की समस्याओं को लेकर था और इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।

इस पूरे विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्माहट ला दी है। एक तरफ राजभर परिवार इसे बीजेपी और एबीवीपी की साजिश बता रहा है, तो दूसरी ओर एबीवीपी का कहना है कि वे केवल छात्रों की आवाज उठा रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है और विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस विवाद के बाद प्रदेश की सियासत में नए समीकरण बनने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।

Advertisements
Advertisement