बिहार की राजधानी पटना में चली ओपन डबल डेकर बस, जानें रूट और किराया

बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब यहां मुंबई की तर्ज पर पहली ओपन डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत हो गई है. राजधानी पटना की सैर टूरिस्ट अब इस ओपन डबल डेकर बस से कर सकेंगे. मंगलवार (2 सितंबर) को राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की तरफ से जेपी गंगा पथ पर पहली ओपन डबल डेकर बस सेवा शुरू की गई. जिसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने किया.

इस बस पर सवार होकर लोग दीघा स्थित पर्यटन घाट से कंगन घाट के बीच जेपी गंगा पथ पर सैर कर सकते हैं. 40 सीट वाली डबल डेकर बस में 20 सीट ऊपरी खुले तल पर और 20 सीट वातानुकूलित नीचे तल पर हैं. ये बस हर सुविधाओं से लैस है. इस बस में टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर भी रहेगा, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही बस में एक गाइड भी सफर के दौरान साथ में रहेगा जो पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देगा.

ऐतिहासिक स्थलों का होगा दीदार

अब पर्यटक दीघा घाट से कंगन घाट तक करीब 15 किलोमीटर का सफर इस बस से कर सकेंगे और इस दौरान वो खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठा सकेंगे. यह डबल डेकर बस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जे.पी. गंगा पथ गोलम्बर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराएगी.

डबल डेकर बस का किराया

डबल डेकर बस का किराया 100 रुपए प्रति व्यक्ति (दोनों ओर की यात्रा) और 50 रुपए प्रति व्यक्ति (एक ओर की यात्रा) निर्धारित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल एक बस का संचालन होगा. यदि इसका संचालन सफल रहा और लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. शाम के समय पर्यटक अपनी बुकिंग कराकर सैर का आनंद ले सकते है. बस 20-25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी.

Advertisements
Advertisement