खुले खदानों ने फिर ली मासूमों की जान! ग्रामीणों में आक्रोश, मुआवजे की मांग

मैहर :  बारिश के पानी से भरे खदान के गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई दोनों नहाने के लिए उतरी थीं.हादसा सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे नादन थाना क्षेत्र के ग्राम बठिया में हुआ.

Advertisement

बच्चियों की पहचान पुष्पा कोल (10) और प्राची कोल (8) पिता पिंटू कोल के रूप में हुई है.

नहाते समय गहरे पानी में गईं

पुलिस के मुताबिक घटना बच्चियों के घर के पीछे खदान के गड्ढे में बारिश का पानी भरा है.सुबह दोनों बहनें खेल-खेल में नहाने के लिए गड्ढे में उतर गईं.इसी दौरान गहरे पानी में चली गईं.जब काफी देर तक नहीं लौटीं, तो परिजन ने तलाश शुरू की.पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पता चला कि दोनों बच्चियां खदान की तरफ गई थीं। गड्ढे के पास बच्चियों के कपड़े पड़े थे। इससे पानी में डूबने का शक हुआ.घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई.

 

आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाले शव
लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गड्ढे में से आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चियों के शव पानी से बाहर निकाले.घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

 

नादन थाना प्रभारी केएस बंजारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.बठिया सरपंच मोहम्मद शरीफ ने बताया कि नादन तथा बठिया में केजीएस सीमेंट फैक्ट्री की चूना पत्थर की कई खदानें है पत्थर निकालने के बाद खदानों को खुला छोड़ जाता है बारिश का पानी भर जाने से आयें दिन इस तरह की दुघर्टनाएं होती रहती हैं। क्षेत्रीय ग्रामवासियों ने कलेक्टर मेडम से संबंधित खदान के मालिक से मुआवजा दिलायें जाने की मांग की है.

Advertisements