OpenAI की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें बताया है कि अब यूजर्स को ChatGPT के अंदर ही शॉपिंग एक्सपीरियंस करने को मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स ChatGPT के माध्यम से वेब पर शॉपिंग से संबंधित सर्चिंग कर सकेंगे. यह ठीक Google Search के जैसा होगा.
OpenAI ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया और बताया कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ChatGPT Search में कुछ इंप्रूवमेंट किए गए हैं. आज से बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिलेगा. यह फीचर ChatGPT के डिफॉल्ट 4-o मॉडल पर नजर आएगा.
ऐसे काम करेगा ChatGPT का शॉपिंग फीचर
ChatGPT का शॉपिंग सर्च का फीचर सिर्फ उस प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी, टिप्स, और बेस्ट डील्स के बारे में बताने में मदद करता है. यहां यूजर्स जो भी प्रोडक्ट खोज रहे हैं या खरीदना चाहते हैं उसके बारे में सर्च करें, इसके बाद ChatGPT Search उस प्रोडक्ट से संबंधित डिटेल्स, कीमत और दूसरे वेबसाइट से खरीददारी करने का ऑप्शन देंगा.
पॉपुलर हो रहा है ChatGPT Search Feature
AI कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि ChatGPT Search Feature एक तेजी से पॉपुलर होने वाला फीचर है. OpenAI ने बताया है कि बीते एक सप्ताह के दौरान 1 बिलियन सर्चिंग को सिर्फ ChatGPT Search Mode में किया है . यह रोलाउट आने वाले कुछ दिन के अंदर कंप्लीट कर लिया जाएगा
ChatGPT बेहतर सर्च रिजल्ट दिखाएगा
कंपनी ने बताया है कि इस अपडेट के तहत ChatGPT बेहतर सर्च रिजल्ट दिखाएगा. यहां यूजर्स को प्रोडक्ट रिजल्ट में इंप्रूवमेंट नजर आएगी. साथ ही यूजर्स को प्रोडक्ट की ज्यादा डिटेल्स मिलेगी, जिसमें रिव्यूज आदि भी देख सकेंगे.
OpenAI ने एक अन्य पोस्ट किया, जिसमें बताया है कि WhatsApp में सर्च. इसके बाद पोस्ट में लिखा कि आप +1-800-242-8478 नंबर पर WhatsApp मैसेज करके अप टू डेट जवाब जान सकते हैं और लाइव स्पोर्ट्स स्कोर भी चेक कर सकते हैं. यहां यूजर्स WhatsApp पर मैसेज करके जरूरी जानकारी को हासिल कर सकते हैं.