Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की नवीन शाखा बगीचा एवं जशपुर में खुलने से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअली बगीचा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की नवीन शाखा एवं जशपुर जिला मुख्यालय में नवीन शाखा भवन का उद्‌घाटन किया. नवीन सहकारी बैंक की नई शाखाएं खुलने पर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. क्षेत्र के किसानों को अब अपनी बैंकिंग सुविधा के लिए लंबी दूरी तय करके जिला मुख्यालय आना नहीं पड़ेगा.

Advertisement

इस संबंध में तहसील बगीचा के ग्राम ब्रम्हाकोना के परमेश्वर राम यादव ने बताया कि मैं अपनी धान की फसल को समिति में बेचता हूँ जिसका पैसा सीधे मेरे अकाउंट में आ जाता है. इस पैसों को लेने के लिए हमें लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय स्थित बैंक शाखा में आना पड़ता था. जिसमें पूरा दिन चला जाया करता था और पैसा पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, जो बहुत थकाने वाला काम हुआ करता था. अब बैंक की शाखा बगीचा में खुल गयी है तो पैसा लेने बाहर नहीं जाना होगा. बैंक का काम कर हम घर आकर अन्य काम भी कर सकेंगे. बैंक की शाखा हमारे घर के निकट खोलने के लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देता हूं.

दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम मकरीबंधा के बलाशीष लकड़ा ने कहा कि पूर्व में जशपुर के सहकारी बैंक की शाखा छोटे से भवन में संचालित की जा रही थी. जहां धान विक्रय के बाद पैसे निकालने के लिए बहुत भीड़ हो जाती थी साथ ही सड़क के नजदीक शाखा होने से पार्किंग की समस्या एवं दुर्घटना का खतरा बना रहता था. जिससे अपना पैसा निकालना भी दूभर हो जाया करता था. हम मुख्यमंत्री के आभारी हैं. उन्होंने हम किसानों की समस्या पर ध्यान देते हुए नवीन भवन का निर्माण करवा कर प्रारम्भ किया है. यहां बैठने की उचित व्यवस्था के साथ पीने का पानी आदि की व्यवस्था है. जिससे अब हमें सुविधा हो गयी है.

Advertisements