संजय टाइगर रिजर्व में ‘ऑपरेशन गज’! दहशत मचाने वाला हाथी ऐसे पकड़ा गया

सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में हाथियों का आतंक देखने को मिला जहां रेस्क्यू टीम के द्वारा हाथी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया है और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का कार्य किया गया है.

Advertisement1

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व का है जहा गत दिवस जंगली हाथी (टस्कर) उत्तर शहडोल डिवीजन से संजय टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में ब्योहारी रेंज होते हुए प्रवेश कर गया.उक्त हाथी के उत्पात से शहडोल डिवीजन में तीन जनहानियां हुईं थी.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाथी निगरानी टीम को तुरंत सतर्क कर निरंतर निगरानी व रेस्क्यू प्रबंधन के निर्देश दिए गए. टीम के उत्कृष्ट प्रयासों के चलते हाथी को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से पाँडी हाथी शिविर तक सफलतापूर्वक पहुँचा दिया गया.

 

संजय एवं बांधवगढ़ दोनों टाइगर रिज़र्व की संयुक्त टीमों ने हाथी का आकलन कर रेस्क्यू प्रक्रिया पर विस्तृत विचार-विमर्श किया.संजय एवं बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर्स के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया.और हाथी सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया.हाथी को परीक्षण एवं पुनर्वास की प्रक्रिया के लिये बांधवगढ़ हाथी शिविर में भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement