Left Banner
Right Banner

अमेठी में ऑपरेशन लंगड़ा: 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, शातिर चोर के पैर में गोली

 

अमेठी :  पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है.24 घंटे में पुलिस की अपराधियों से दूसरी मुठभेड़ हुई जिसमें एक शातिर चोर के पैर में गोली लगी है.शातिर चोर अरुण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.चोर पर जिले के कई थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं।चोर के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक मोबाइल फोन और 1400 रुपए बरामद हुए है.

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के नौगिरवा चौराहे का है जहां देर रात अमेठी कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच इसी इलाके में भ्रमणशील एसओजी और सर्विलांस टीम को वायरलेस सेट पर सूचना मिली कि व्यक्ति पुलिस की जांच से बचने के लिए नहर की तरफ भाग रहा है.

सूचना मिलते ही हरकत में आई अमेठी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने नहर की तरफ भाग रहे बाइक सवार की घेराबंदी शुरू की तो उसने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में बाइक सवार युवक को गोली लगी.घायल की पहचान मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बनधन गांव निवासी अरुण यादव पुत्र बैजनाथ के रूप में हुई.

तलाशी के द्वारा अरुण के पास से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा 315 बोर,ओप्पो का मोबाइल फोन,1400 रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.शातिर चोर पर, अमेठी गौरीगंज और मुंशीगंज में 6 मुकदमे दर्ज है.पुलिस की इस कार्यवाही से कही न कही स्थानीय लोगो को राहत की सांस मिलेगी क्योंकि इस समय अमेठीके चोरी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है.

Advertisements
Advertisement