प्रतापगढ़ : बेल्हा में आपरेशन लंगडा को लेकर मंगलवार को अपराधियों में दहशत का माहौल पनप उठा.एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान को रंगत चढ़ाते हुए जिले के चार थानो में हुई पुलिस मुठभेड़ में पांच शातिर अर्न्तजनपदीय बदमाश खाकी की गोली से लहूलुहान हो उठे. मुठभेड़ को जिले के सांगीपुर, जेठवारा, फतनपुर, महेशगंज थाने में बदमाशो के खिलाफ गंभीर धाराओ मे केस दर्ज हुआ है.
बदमाशो के पास से पुलिस ने असलहे भी बरामद किये है. जिले की सांगीपुर पुलिस को अर्न्तजनपदीय बदमाश को साहसिक ढंग से दबोचने में बडी कामयाबी मिली है.सांगीपुर एसओ मनीष त्रिपाठी फोर्स के साथ मंगलवार को नाग पंचमी के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख में निकले थे.
भोर में करीब साढ़े चार बजे थाना क्षेत्र के बसुआपुर जंगल के पास पुलिस को देख एक बदमाश भागने लगा.पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश फोर्स को निशाने पर लेकर फायरिंग करने लगा। एसओ मनीष त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने जबाबी फायरिंग शुरू की.इससे बदमाश को उसके दाहिने पैर में गोली लग गयी.हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर पकड़े गये बदमाश का एक साथी भाग निकला.
उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम मशक्कत में लगी बतायी जा रही है। घायल बदमाश को आननफानन में पुलिस इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी ले आयी. यहां पूछताछ में पकड़े गये बदमाश की पहचान प्रयागराज जनपद के नबाबगंज थाना बरेज निवासी छैलाबाबू पुत्र सुरेश सरोज के रूप में हुई.पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा व कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की बाइक भी घटनास्थल से पुलिस को बरामद करने में कामयाबी हाथ लगी.
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश छैलाबाबू के खिलाफ प्रयागराज जनपद के सराय इनायत तथा नबाबगंज थाने में गंभीर धाराओं मे केस दर्ज है.जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की.वहीं एसओ मनीष की तहरीर पर दबोचे गये आरोपी छैलाबाबू के खिलाफ मुठभेड़ व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.
वहीं बदमाश से बरामद बाइक सीज कर दी गयी है.घायल बदमाश को जिला मेडिकल कालेज में इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है.वहीं जेठवारा पुलिस ने भी तो शातिर बदमाशो को मुठभेड में धर दबोचा. प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे.पुलिस टीम ने साहसिक मुकाबला करते हुए लीलापुर थाना के बाबूगंज डीहमेंहदी निवासी रियाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार तथा इसी गांव के आतिफ हुसैन पुत्र अब्दुल सत्तार को मुठभेड मे धर दबोचा.
दोनों बदमाशो के पास से दो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है.रियाज व आतिफ को मुठभेड मे दाहिने पैर मे गोली लगी है. वहीं महेशगंज थाने की फोर्स थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई मे गश्त पर निकली थी.अर्न्तजनपदीय बदमाश प्रयागराज जिले के नबाबगंज थाना निवासी अंशू दुबे पुत्र गिरजाशंकर को पुलिस ने मुठभेड में दबोच लिया। पुलिस मुठभेड मे गोली से घायल अंशू के खिलाफ प्रयागराज तथा भदोही एवं प्रतापगढ़ जिले में गंभीर धाराओ मे केस दर्ज है.
आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस तथा बाइक बरामद किया है। फतनपुर थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी को भी फोर्स के साथ दो शातिर अंर्तजनपदीय बदमाशो को दबोचने मे सफलता मिली है.पुलिस टीम ने बदमाशो की घेराबंदी की तो वह पुलिस पर फायर करने लगे.जबाबी फायरिंग में फतनपुर थाने के ग्राम छानापुर निवासी रवि सिंह उर्फ बंटी पुत्र वीरेन्द्र प्रताप को पैर में गोली लग गयी. वही उदयपुर थाने के आकाश सिंह उर्फ रचित को भी पुलिस ने हिरासत मे लेने मे सफलता ली है.
आरोपियों के पास से लाठी डंडा सरिया व तमंचा बरामद हुआ है.दबोचे गये आरोपी रवि सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ प्रतापगढ़ के फतनपुर व सुल्तानपुर तथा प्रयागराज जिले में दर्जन भर गंभीर आपराधिक केस दर्ज है.वहीं पकडे गये दूसरे आरोपी आकाश सिंह उर्फ रचित सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बरूआरा थाना उदयपुर के खिलाफ जिले के उदयपुर व फतनपुर थाने में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज है.जिले मे अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर हुई पुलिसिया कार्रवाई से मंगलवार को अपराध जगत में दहशत का माहौल दिखा.