मऊगंज: पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है. पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अंतर्गत जिले से लापता बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने एक माह के भीतर 33 मासूमों को सकुशल ढूंढ निकाला और उनके परिवारों से मिलवा दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से कुल 67 बच्चे अलग-अलग परिस्थितियों में लापता हो गए थे. विशेष टीमों का गठन कर लगातार विभिन्न जिलों और राज्यों में दबिश दी गई. परिणामस्वरूप 33 बच्चों को सुरक्षित वापस लाया गया, जो कुल लापता बच्चों की संख्या का लगभग 45 प्रतिशत है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब शेष 34 बच्चों की तलाश में लगातार सक्रिय है और उनकी वापसी के लिए अभियान और तेज किया जा रहा है.
इस अभियान के दौरान पुलिस टीम को कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए जवानों ने दिन-रात अथक परिश्रम किया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत किए गए इस प्रयास ने न केवल प्रशासन की कार्यकुशलता को उजागर किया है बल्कि समाज में भी विश्वास की भावना को और मजबूत किया है.
बच्चों की घर वापसी से उनके परिवारों में खुशी और सुकून का माहौल है. कई महीनों से अपने लाड़ले की राह देख रहे परिजनों ने जब पुलिस की मदद से उन्हें गले लगाया, तो उनके चेहरे की मुस्कान बयां कर रही थी कि यह प्रयास कितना अमूल्य है. प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अभियान से यह साबित हो गया कि पुलिस यदि ठान ले तो किसी भी चुनौती को पार कर सकती है.