“ऑपरेशन सिंदूर से मिला मुंहतोड़ जवाब: केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह बोले – अब भारत सिर्फ सहन नहीं करता, चुन-चुनकर बदला लेता है”

गोंडा  : देश की सुरक्षा और सेना के अदम्य साहस को लेकर केंद्रीय विदेश और पर्यावरण राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं रहा.जिसने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने की कोशिश की, उसे सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए करारा जवाब दिया है.”

Advertisement

बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री सिंह ने कहा, “सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि भारत ने बदला ले लिया.हमारी सेना ने दिखा दिया कि अगर भारत के सम्मान से कोई खिलवाड़ करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.सेना के इस पराक्रम को आज हर हिंदुस्तानी सलाम कर रहा है.”

उन्होंने कहा कि विपक्ष अक्सर सेना के मनोबल को तोड़ने का प्रयास करता है, लेकिन जब भी भारत पर संकट आया है, भाजपा और संघ हमेशा सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं.“आज विपक्ष एक ओर तो सेना की तारीफ कर रहा है, वहीं दूसरी ओर वह आलोचना कर के उनके मनोबल को कमजोर करता है। यह दोहरी मानसिकता अब देश नहीं सहेगा,” मंत्री ने कहा.

कीर्तिवर्धन सिंह ने राफेल विमान का भी जिक्र करते हुए कहा कि जिस राफेल को कांग्रेस ने वर्षों तक रोके रखा, उसी राफेल से आज दुश्मनों को सबक सिखाया जा रहा है.“आज का भारत नींबू-मिर्ची वाले अंधविश्वासों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह आधुनिक हथियारों से लैस होकर सटीक और निर्णायक कार्रवाई करता है। हम अब ‘जीहजूरी’ नहीं करते, जवाबी कार्रवाई करते हैं,” उन्होंने कहा.

उन्होंने सेना की ओर से हाल ही में की गई सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारी सेना चुन-चुन कर दुश्मनों को मार रही है और आगे भी मारती रहेगी। हम पूरी तरह तैयार हैं – चाहे वह सीमा पार का हमला हो या आतंकी घुसपैठ, हर वार का जवाब अब दुगनी ताकत से मिलेगा.”

विदेश नीति पर बात करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि भारत आज केवल आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर भी एक शक्तिशाली राष्ट्र बन चुका है.“हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री लगातार दुनिया भर में भारत का परचम लहरा रहे हैं.नतीजतन, भारत की विदेश नीति अब निर्णायक, प्रभावशाली और सम्मानजनक हो चुकी है,” उन्होंने जोड़ा.

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को एक नए नजरिए से देख रही है.“यह नया भारत है – आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और आक्रामक जब ज़रूरत हो,” मंत्री सिंह ने कहा.

Advertisements