रायपुर: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार रात डेढ़ बजे भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. जो इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का संयुक्त अभियान रहा. भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में स्थित 4 और पीओके में स्थित 5 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.
सीएम विष्णुदेव साय का एक्स पर पोस्ट: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के एयर स्ट्राइक के बाद रात 2 बजकर 40 मिनट पर एक्स पर पोस्ट किया. सीएम साय ने लिखा-“हर हर महादेव वंदे मातरम्”
https://twitter.com/vishnudsai/status/1919862440030093412
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पोस्ट: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा-“ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है”. वहीं एक और पोस्ट में विजय शर्मा ने लिखा-“ऑपरेशन सिंदूर —- “चुन चुन कर बदला लिया जाएगा”.
ऑपरेशन सिंदूर —-
"चुन चुन कर बदला लिया जाएगा"#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/zzsiNkCoxJ— Vijay sharma (@vijaysharmacg) May 6, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के एयर स्ट्राइक की है. जिन आतंकियों के गढ़ों को निशाना बनाया गया है वो आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ हैं. वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.
भारत के 244 जिलों में आज मॉक ड्रिल: भारत पाक तनाव को देखते हुए देशभर के 244 जिलों में आज सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल प्रस्तावित है. जो शाम 4 बजे से सभी जगह एक साथ शुरू होगी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जाएगा.