बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान और चीन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को उसके घर मे घुसकर मारा. ऑपरेशन सिंदूर झांकी है. हल्दी मेहदी बाकी है. हम तो चीन के चार्जर पर भरोसा नहीं करते हैं और पाकिस्तान उसकी मिसाइलों पर भरोसा कर रहा है. वहीं उन्होंने जनगणना पर बोलते हुए कहा कि ये अच्छी बात है मगर अमीर-गरीब की भी गिनती होनी चाहिए
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के पताही चौसीमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में कथा सुनाने पहुचे थे. बाबा बागेश्वर ने कहा आज हमारा सौभाग्य जाग गया कि मां जानकी और बाबा गरीबनाथ की भूमि पर आने का मौका मिला है. बाबा बागेश्वर भक्तों की श्रद्धा और आस्था देखकर अभिभूत हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के पागलों, तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे. उन्होंने हमारी बहनों का सुहाग उजाड़ा, हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हमने पाक को घर में घुसकर मारा
ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है, हल्दी मेंहदी अभी बाकी है. 1965 या 1971 का भारत नही है, ये 2025 का भारत है. हमने घर में घुसकर मारा है. पहलगाम में धर्म पूछकर के मारा धर्म विरोधियों ने, हमने पाकिस्तान को घर मे घुसकर मारा. पाकिस्तान की ऑपरेशन सिंदूर में ही हालात खराब हो गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पगला है. हम चाईना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर भरोसा करता है. हमारी बेटियों ने पाकिस्तान को घर मे घुसकर मारा. पाकिस्तान अगर देस के बेटों से भीड़ जाएगा तो उसका क्या होगा. हमारी सेना ने उनके घर में घुसकर मारा. पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि खतरा बड़ा है.
बाबा बागेश्वरध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार में आए लोगों से कहा कि आज तो एक दिन के लिए यहां आया हूं लेकिन अगले साल 3 दिन के लिए मुजफ्फरपुर आऊंगा.बाबा बागेश्वर ने इच्छा जताई है कि देश में अभी जो प्रपंच चल रहा है वो शांत हो जाये और भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाये..बाबा बागेश्वर ने आगे ये भी कहा कि हम हिन्दू एक नहीं होंगे तो ये घर में घुसकर मारेंगे.
जनगणना पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?
जातीय जनगणना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें जातीय जनगणना चाहिए. लेकिन अमीर गरीब की गणना होनी चाहिए. ताकि पता चले कि गरीब कितने हैं. उन्होंने कहा कि कंधों से ऊंची छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी जाती नहीं होती. जिस देश की बेटियां इतनी खतरनाक हों, वहां के बेटों से फंस जाओगे तब क्या होगा. दरबार तो बहाना है आपको हनुमान जी से मिलाना है. प्रवचन के बाद बाबा बागेश्वर ने दरबार सजाया और सामूहिक रूप से 12 लोगों को बुलाकर उनकी अर्जी सुनी.
मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, सीतामढ़ी सहित अन्य जगहों से लोग पहुचे थे. बाबा ने कहा यहां आने वाले सभी लोगों की अर्जी स्वीकार है. एक युवक के अर्जी निकालने के बाद बाबा ने कहा कि तुम्हारे ऊपर कोई भूत प्रेत का साया नहीं है, न ही कोई बीमारी है. रात्रि नौ बजे के बाद तुम जिस चुड़ैल से चैटिंग करते हो वही असली जड़ है. इसको छोड़ दो तो तुम्हारा कल्याण होगा.