ऑपरेशन सिंदूर: वंदे मातरम् और भारत माता की जय घोष के साथ जिले में निकाली तिरंगा यात्रा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने शनिवार को मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत सिवनी में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली गई. वंदे मातरम और भारत माता की जय घोष के साथ यह तिरंगा यात्रा ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय से प्रारंभ हुआ और डॉ भंवर सिंह चौक होते हुए आगे तिराहा मोड़ से घूम कर वापस चौक होते हुए मुख्य मार्ग से बस्ती के अंदर से होते हुए लगभग एक किलोमीटर की यात्रा के बाद पंचायत भवन में एकत्रित हुआ.

Advertisement

इसी तरह सभी पंचायतों में भी उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. विधायक प्रणव कुमार मरपची की उपस्थिति में सिवनी में आयोजित जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों ने अपने हाथ में तिरंगा ध्वज का तख्तियां लिए हुए और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक, हम सेना के साथ हैं और ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र का बैनर के साथ और देशभक्ति गीत बजाते हुए शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साह भरे माहौल में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा के बाद पंचायत भवन में एकत्रित समूह को विधायक ने संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि इस तिरंगे को प्राप्त करने तथा देश की आजादी में अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए विधायक ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया जाकर भारत की जीत को जन जन तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा माताओं, बहनों के सामने धर्म पूछकर उनका सुहाग उजाड़ा. जिससे पूरा देश आक्रोश में था और इसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों और आतंकी ठिकानों को सफाया किया है. उन्होंने कारगिल युद्ध विजय के बारे में भी प्रकाश डाला.

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में सिवनी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल समूह को पुलिस अधीक्षक एसआर भगत और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने भी संबोधित किया। उन्होंने भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. तिरंगा यात्रा में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर अमित बेक, अनुभवी अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, जनपद सीईओ मरवाही विनय कुमार सागर, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समूह की महिलाएं एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए.

 

Advertisements