जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आघात के तहत दो दिनों में तीन करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो ट्रकों समेत 1,574 पेटी में भरी 14,027 लीटर शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहली कार्रवाई: दो दिन पहले जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से झारखंड और बिहार के लिए अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. लोरो घाट के नजदीक सरदार ढाबा के पास एक अशोक लीलैंड ट्रक (PB 11CP 2003) को रोका गया. तलाशी में 7015 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (790 कार्टून) मिली, जिसे पुट्टी सीमेंट की बोरियों के पीछे छुपाया गया था. पुलिस ने ट्रक चालक श्रवण सिंह (43), निवासी चंबा, पंजाब को गिरफ्तार किया.
दूसरी कार्रवाई: पूछताछ और आरोपी के मोबाइल डेटा की जांच के बाद पुलिस को एक और शराब से भरे ट्रक की जानकारी मिली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना दुलदुला की टीम मध्य प्रदेश के अनूपपुर रवाना हुई. वहां संभावित ट्रक (UP 14DT 7849) की जांच की गई, जिसमें 784 पेटी में कुल 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली. इसकी बाजार कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई. पुलिस ने ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू (25), निवासी पटियाला, पंजाब को हिरासत में ले लिया.
इस अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए जांच जारी है. इस तरह की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. जिसमें यह पता चला है कि तस्कर कम टोल प्लाजा और कम चेकिंग वाले ग्रामीण पक्के रास्तों का उपयोग कर रहे हैं ताकि पकड़े जाने का खतरा कम हो- शशि मोहन सिंह, एसपी, जशपुर
खास पैटर्न पर तस्कर करते थे काम: पूछताछ में पता चला कि तस्करों की टीम एक तय पैटर्न पर काम कर रही थी. ट्रक चालकों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर शराब से भरा ट्रक सौंपा जाता, जिसे हजारीबाग (झारखंड) पहुंचाना होता था. वहां से तस्करों की दूसरी टीम ट्रक को लेकर आगे जाती और माल खाली कर वापस लौटाती. ट्रक चालकों को इस बात की जानकारी नहीं होती थी कि शराब कहां लोड और अनलोड की जा रही है.