श्रावस्ती में नेपाल से अफीम तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी था मामला दर्ज

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के साढ़े चार किलो अफीम को नेपाल से हरियाणा के पानीपत ले जा रहे एक तस्कर को एसओजी, पुलिस व एसएसबी की टीम ने बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शामली जिले के थाना कैराना क्षेत्र के आलकला निवासी आमिर अहमद पुत्र सत्तार के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि उसे नेपाल निवासी सलमान ने बुलाया था. उसी से यह अफीम लेकर वह हरियाणा के पानीपत बेचने जा रहा था.

एसओजी प्रभारी नितिन यादव को सूचना मिली कि सिरसिया क्षेत्र में नेपाल सीमा से होकर एक व्यक्ति निकल रहा है जिसके पास अफीम है. इसके बाद संयुक्त टीम ने नाकाबंदी की. टीम ने घेराबंदी कर नेपाल की तरफ से आ रहे तस्कर को देख रोका तो वह नेपाल की तरफ भागने का प्रयास करने लगा. इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.

एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध रामपुर जिले के शहजादनगर में वर्ष 2022 में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. इसके साथ बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति और है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. वहां से आरोपी को जिला कारागार भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement